✨ शुभ दीपावली ✨

आइए इस बार दीपावली को और भी पावन व सार्थक बनाएं।
गाय के गोबर से बने दीपक जलाकर अपने घर-आँगन को जगमगाएँ और कम से कम 5 दीपक अपने आसपास के मंदिर में भी प्रज्वलित करें।
इस बार खुशियाँ बाँटने का तरीका बदलें —
अपने परिवार और मित्रों को मिठाइयों या चॉकलेट्स की बजाय दीपक उपहार में दें,
ताकि हर घर-आँगन और हर मंदिर का कोना प्रकाश से आलोकित हो उठे।
आइए मिलकर दीपावली का यह पर्व केवल रोशनी का ही नहीं,
बल्कि संस्कार और भारतीय परंपरा का संदेश फैलाने वाला पर्व बनाएं।
🙏 आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏
